Honda BR-V N7X Edition: Honda भारत में करने जा रहा है धांसू फ्यूचर वाली कार लॉन्च, जाने सभी डिटेल्स

Fazil News
4 Min Read

Honda BR-V N7X Edition Price In India: आपको यह तो पता होगा कि भारत में होंडा कंपनी की कार को लोग कितना पसंद करते हैं होंडा कंपनी की कार को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है होंडा कंपनी ने अभी-अभी इंडोनेशिया में Honda BR-V N7X Edition धांसू फीचर और बेहतरीन डिजाइन के साथ इंडोनेशिया में यह कार लॉन्च किया है इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि यह कार इंडिया मार्केट में कब लांच होने वाली है.

होंडा कंपनी ने यह कार इंडोनेशिया में तो लॉन्च कर दी है अब बारी है इंडिया में यह कार कब लांच होने वाली है रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह कार इंडिया मार्केट में बहुत ही जल्द लांच होने वाली है Honda BR-V N7X Edition कार के बारे में हम आपको बताएंगे यह कार कब लांच होने वाली है और इस कार की इंडिया मार्केट में कितनी प्राइस होने वाली है कृपया करके इस लेख को पूरा पढ़ें.

Honda BR-V N7X Edition Design

Honda BR-V N7X Edition अगर इस कर की डिजाइन की बात करें तो होंडा कंपनी ने खास तौर पर इस डिजाइन पर काफी ध्यान रखा है इस कर की डिजाइन का दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है इस कार में हम वह हमें प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलती है कर में हमकोएलईडी डीआरएलएसऔर एलईडी हेडलाइटसाथ में सनरूफऔर भी बहुत कुछ देखने को मिलता है यह कर तीन से चार कलर में इंडोनेशिया में लॉन्च की गई है.

Honda BR-V N7X Edition
Honda BR-V N7X Edition Design

Honda BR-V N7X Edition Features 

Honda BR-V N7X Edition होंडा कंपनी ने इस कार पर बहुत ध्यान दिया है फिर यह फ्यूचर में कैसे पीछे रह सकती है इसमें कार काफी बेहतरीन बेहतरीन फ्यूचर देखने को मिल जाते हैं अगर हम इस कार के फ्यूचर की बात करें तो जैसे एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, DRLs 6 ईयर बैग्स, एप्पल CarPlay, 7 इंच टच स्क्रीन और भी बहुत सारे फ्यूचर देखने को मिल जाते हैं.

Honda BR-V N7X Edition Engine 

अगर हम इस कार के इंजन की बात करें तो इसका इंजन काफी दमदार और पावरफुल है इस कार के इंजन में हमें 1.5 लीटर DOHC i VTEC साथ में 121 PS पावर और 145nm की टॉर्क जेनरेट कर सकता है इस कार के इंजन में और भी बहुत सारी चीज आपको देखने को मिल जाएंगी जो कार को काफी पावरफुल बनता है.

Honda BR-V N7X Edition Price In India 

अगर हम इस कार की प्राइस की बात करें तो होंडा कंपनी ने इस कार की प्राइस को अभी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की प्राइस इंडिया मार्केट में 17 लाख से 19 लाख के बीच में हो सकती है. 

Honda BR-V N7X Edition
Honda BR-V N7X Edition Price In India 

Honda BR-V N7X Edition Launch Date In India

अगर हम इस कार की लॉन्च डेट के बारे में बताएं तो होंडा कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट अभी शेयर नहीं किया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कर 2024 के लास्ट में लॉन्च हो सकती है.

यह भी पढ़े – 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment