WhatsApp लाया है नया अपडेट किसी भी फोटो का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट

WhatsApp हर दिन यूजर की प्राइवेसी के लिए काम कर रहा है उसे बेहतर बनाने की तैयारी चल रही है

आप किसी भी व्हाट्सएप फोटो या व्हाट्सएप डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे

Wabetainfo स्क्रीनशॉट शेयर कर कर बताया जब वह वीटा वर्जन की मदद से स्क्रीनशॉट ले रहा था उसमें यह फ्यूचर ब्लॉक था

आज के समय में Deepfake की मदद से फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं

WhatsApp यूजर्स के लिए यह फीचर्स होना बहुत जरूरी है इससे यूजर की प्राइवेसी सेफ रहेगी

पहले हर कोई किसी भी प्रोफाइल का फोटो सेव कर लेते हैं लेकिन WhatsApp में यह ब्लॉक कर दिया है किसी का भी प्रोफाइल का फोटो सेव नहीं कर सकते

WhatsApp प्रोफाइल पर बहुत से लोग अपनी पर्सनल फोटो लगा देते हैं वह चाहते हैं कि इसको कोई दूसरा सेव ना करें

WhatsApp प्रोफाइल स्क्रीनशॉट अभी बीटा वर्जन में है स्टेबल वर्जन में अभी नहीं हुआ है बहुत ही जल्द स्टेबल वर्जन में यह फीचर आ जाएगा